देपालपुर में रक्तदान महादान कैंप, 121 ने किया जीवनदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में देपालपुर एक बार फिर मिसाल बना। रविवार को रक्तमित्र संगठन द्वारा नगर के महाराणा चौक स्थित प्रतिमा प्रांगण में रक्तदान महादान कैंप का आयोजन किया गया। इंदौर एमवायएच ब्लड यूनिट की टीम ने विशेष बस के माध्यम से रक्त संग्रह किया।

शिविर के संयोजक दौलत धाकड़ ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में नगरवासियों और युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा। कुल 121 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

धाकड़ ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध होता है, बल्कि युवाओं में समाजसेवा का भाव भी प्रबल होता है। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उनका उत्साहवर्धन किया गया।

रक्तदान महादान कैंप में युवाओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि “रक्तदान सचमुच महादान है” और देपालपुर की धरती हमेशा सेवा और सहयोग में आगे रहती है।