गौतमपुरा व बेटमा इकाईयां गठित, स्थानीय पत्रकारिता को मिला नया सामर्थ्य
गौतमपुरा। क्षेत्रीय पत्रकारिता की एकता और संस्थागत मजबूती को नई दिशा देते हुए देपालपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संदीप सेन ने शनिवार रात्रि गौतमपुरा में क्लब का महत्त्वपूर्ण विस्तार कर दिया। इस अवसर पर क्लब की दो नई इकाइयाँ गठित की गईं। गौतमपुरा इकाई के अध्यक्ष अजय भावसार और बेटमा इकाई के अध्यक्ष अनिल बाजपेयी बने। यह कदम स्थानीय मीडिया के संयुक्त प्रयत्नों को संगठित करने और पत्रकारों की आवाज़ को प्रभावी ढंग से उठाने के उद्देश्य से लिया गया है। कार्यक्रम का मंच संतुलित रहा। बतौर मुख्य अतिथि पंडित कुलदीप जी मौजूद रहे, जबकि वरिष्ठ पत्रकारों में प्रकाश जैन, अजय जैन, श्रीराम बारोड़, कृष्ण जाधव, रोहित शर्मा, देवकरण मकवाना और केपी सिंह दरबार विशेष रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन केदार पंड्या ने किया और आभार प्रस्तुति राकेश पाटीदार ने की। आयोजन टू ब्रदर्स शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ जिसमें गौतमपुरा, देपालपुर, हातोद, बेटमा और गांधीनगर के कई पत्रकार तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय मुद्दों को जन-अनुराग से जोड़े रखने और संवेदनशील रिपोर्टिंग के लिए संगठित होना आज की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों की “कलम” समाज के हित और प्रशासनिक जवाबदेही के लिए निर्णायक साधन है, और इसे संरचित संगठनात्मक समर्थन मिलने से क्षेत्रीय पत्रकारिता और प्रभावशाली बनेगी। कार्यक्रम में यह स्पष्ट संदेश भी उभरा कि देपालपुर प्रेस क्लब का यह विस्तार केवल पदों की घोषणा नहीं बल्कि पत्रकारों की पेशेवर समस्याओं का समेकित हल खोजने, खबरों के मानक और नैतिकता को सुदृढ़ करने तथा स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर सामूहिक आवाज उठाने की दिशा में निर्णायक कदम है। वरिष्ठ पत्रकारों ने न केवल संगठनात्मक मजबूती की आवश्यकता पर बल दिया, बल्कि प्रशिक्षण, औपचारिक नेटवर्किंग और सहयोग के माध्यम से रिपोर्टिंग की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी सुझाव दिए। स्थापित अध्यक्षों – अजय भावसार और अनिल बाजपेयी ने स्वीकारोक्ति के साथ कहा कि वे अपनी-अपनी इकाइयों के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण, पेशेवर समन्वय और समुदाय के उजागर मुद्दों पर सक्रियता लाएँगे। उपस्थित पत्रकारों और प्रबुद्ध जनों ने संगठन के नए स्वरूप का स्वागत करते हुए एकजुटता और साझेदारी के भाव को मजबूत संकेत माना। इस पहल से क्षेत्रीय मीडिया में जो सुदृढ़ीकरण देखने को मिलेगा वह न सिर्फ रिपोर्टिंग की पहुंच और विश्वसनीयता बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि स्थानीय प्रशासन और समाज के बीच संवाद के नए मंच भी तैयार करेगा। देपालपुर प्रेस क्लब का यह विस्तार आसपास के इलाकों में पत्रकारिता को प्रभावी और ज़िम्मेदार बनाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।