सब जेल देपालपुर में रक्षाबंधन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बंदियों को दिलाई सद्‌गुणों की शपथ

देपालपुर। संदीप रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सब जेल देपालपुर में एक विशेष आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी बहनों ने जेल परिसर में बंदियों एवं स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने न केवल राखी बांधी, बल्कि बंदियों को नशा मुक्त जीवन अपनाने एवं अपराध से दूर रहने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने सभी को नैतिक जीवन मूल्यों का पालन करते हुए समाज में पुनः सकारात्मक भूमिका निभाने की शपथ दिलाई।.इस भावनात्मक आयोजन से जेल परिसर में एक आत्मीय एवं आध्यात्मिक वातावरण बना। बहनों के प्रेरणादायी संदेशों ने बंदियों के मन को छू लिया और उनमें आत्मपरिवर्तन की भावना जागृत हुई। पूरे कार्यक्रम का संचालन सब जेल देपालपुर के उप अधीक्षक रामसाहय कुशवाह की निगरानी में किया गया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बंदियों के मनोबल में वृद्धि होती है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की संभावना प्रबल होती है। जेल प्रशासन और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न यह आयोजन न सिर्फ एक धार्मिक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि यह आत्मिक सशक्तिकरण और सामाजिक पुनर्वास की दिशा में एक प्रेरक पहल भी सिद्ध हुआ।