अनूपपुर में दुर्गा वाहिनी ने थाना प्रभारी एवं स्टाफ को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर कोतवाली थाना पहुंच एडीपीओपी महोदय सहित ,थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर, हवलदार सहित सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रहती है, जिसके कारण वे अपनी बहनों से राखी बंधवाने नहीं जा पाते। ऐसे में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने उनकी बहन बनकर यह परंपरा निभाई।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कविता मिश्रा, सीता राठौड़, राम भाई राठौड़ सहित दुर्गा वाहिनी की अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।