अमरकंटक के सावित्री सरोवर में युवक का मिला शव,फैली सनसनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार से था लापता , मानसिक रूप से था अस्वस्थ ।

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के सोनमुड़ा रोड पर स्थित सावित्री सरोवर (डेम) में गुरुवार सुबह लगभग 6.30 बजे एक युवक मुंह के बल औंधा पड़ा शव पानी के ऊपर किनारे कुछ लोगों द्वारा देख क्षेत्र में हड़कंप स मच गया । वार्ड पार्षद को खबर मिलते ही तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । मौके पर थाना प्रभारी एल बी तिवारी तथा उनकी टीम पहुंच शव को डेम से बाहर निकालकर जांच में लिया गया ।
पुलिस उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल ने बताया कि मृतक की पहचान लव कोहली (27 वर्ष) पिता स्वर्गीय आंचल कोहली , निवासी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है । युवक अमरकंटक के बाराती वार्ड क्रमांक 4 में अपने चाचा अभिलाष कोहली , जो नर्मदा मंदिर के समीप पूजा-पाठ का कार्य करते हैं उन्हीं के साथ निवासरत था ।
यह बताया गया कि लव कोहली बचपन से मानसिक रूप से अस्वस्थ था , किंतु विगत कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति में सुधार देखा जा रहा था। इसी आधार पर परिजनों ने उसे बाहर जाने की अनुमति दी थी । मंगलवार से वह लापता था । गुरुवार सुबह शव मिलने के बाद परिजनों को सूचित किया गया ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा । चिकित्सकीय परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।