



*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बाल विवाह निषेध पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
अनूपपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बाल विवाह निषेध विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । ये आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में हुए । इस अवसर पर वॉलंटियर्स ने बाल विवाह निषेध पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसमें स्थानीय समुदाय को इस संवेदनशील विषय के प्रति सेंसटाइज करने का प्रयास किया गया । इसी तारतम्य में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 18 फरवरी 2025 को एक व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें प्रो. विनोद कुमार कोल एवं डॉक्टर तरन्नुम सरवत ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के संबंध में सेंसटाइज किया और यह बताया कि किस तरह से बाल विवाह समाज, परिवार और विशेष रूप से महिलाओं के लिए अत्यंत हानिकारक है।
इस अवसर पर प्रोफेसर कोल ने कहा कि बाल विवाह का महिलाओं के जीवन पर एक व्यापक और दीर्घकालीन नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिसका भुगतान पूरा समाज लंबे समय तक करता है , इस कुरीति को समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में किया गया जिसमें कुसुम केवट, राहुल साहू, मुकेश कुमार, हेमंत, आशीष गुप्ता, निहारिका,सतीश कुमार, नैना कुशवाहा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।