शिवपुरी में आयोजित हुआ एआई एवं फिंटेक विथ एआई का वर्चुअल व्याख्यान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस 

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शास. पीजी कॉलेज शिवपुरी में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एवं फिंटेक विद एआई की ऑनलाइन कक्षाएँ विगत एक माह से संचालित हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस कोर्स की नोडल अधिकारी प्रोफेसर शुभांगी भारद्वाज ने बताया कि इसमें सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स को आईआईटी दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च आधुनिक तकनीकी एवं कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करना है, बल्कि उन्हें आईटी के क्षेत्र में रोजगार भी उपलब्ध कराना है जिससे आईटी सेक्टर में भी छात्रों को कैरियर निर्माण के अवसर उपलब्ध हो सकें। इसी तारतम्य में आज महाविद्यालय में ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया।
वर्चुअल व्याख्यान को संबोधित करते हुए सीईओ टैक्सब्डी समीर जायसवाल ने छात्रों को “फिनबिंगों” प्लेटफार्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फिंटेक के सेग्मेंट्स के बारे में पीपीटी प्रेजेंटेशन माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
दूसरे वक्ता कौटिल्य इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के प्रोफेसर विष्णु ने भी विद्यार्थियों को एआई के विभिन्न आयामों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए एआई के टूल्स के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पवन कुमार श्रीवास्तव ने भी आईटी सेक्टर के महत्ता की जानकारी विद्यार्थियों को दी। नोडल अधिकारी डॉ. शुभांगी भारद्वाज एवं टेक्निकल विशेषज्ञ श्री यशवंत भार्गव के सहयोग से इस कोर्स का प्रतिदिन 02:00 से 4:15 शाम तक सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u