शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनुपपुर में संविधान दिवस 2024 के अवसर पर 26 नवबर 2024 को ‘’हमारा संविधान हमारा स्वभिमान’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यक्रम विषय विशेषज्ञ के रूप मे डॉ.उदय सिंह राजपूत सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक एवम श्री गजेंद्र सिंह सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान शासकीय महाविद्यालय जैतहरी जिला-अनूपपुर(मध्यप्रदेश) द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवम संविधान की प्रस्तावना के वाचन से हुआ, इसके पश्चात विशिष्ट वक्ता के रुप मे श्री गजेंद्र सिंह ने संविधान की वर्तमान संदर्भो में प्रसंगिकता की जानकारी दी | मुख्य वक्ता के रुप मे डॉ.उदय सिंह राजपूत ने अपने वक्तव्य में संविधान का अर्थ , संविधान एवम संविधानवाद ,केंद्र राज्य सम्बंध आदि की जानकारी दी । मुख्य वक्ता के व्याक्यान के बाद महाविद्यालय के वरिष्ट प्राध्यापक डा. जे के संत ने अपनी अध्यक्षीय भाषन में प्रस्तावना के शब्दो से छात्रो को अवगत कराया | कार्यक्रम का मंच संचालन डा. स्वेता श्रीवास्तव एवं तकनिकी सहयोग प्रो. विनोद कोल एवम प्रो. सूरज पारवानी ने किया | अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. कमलेश चावले द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर महविद्यालय के आई क्यू ए सी प्रभारी डा देवेन्द्र सिंह बगरी , डा. ग्यान प्रकाश पाण्डेय , डा. तरन्नुम सरबत , डा ब्रजेन्द्र सिंह , प्रो. संजीव द्विवेदी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
अनूपपुर: हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं