जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अभद्रता का लगा आरोप
ग्रामीणों ने कहा ठेकेदारों का मिल रहा सरंक्षण
अनूपपुर। जिले के जैतहरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडी के रहवासियों ने वहां के सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है नाराज ग्रामीणों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव निधि सिंह की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है और ग्रामीण उससे काफी परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि सचिव द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता की जाती है और निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही की जा रही है जिस कारण से गांव का विकास भी रुका हुआ है वही नाराज ग्रामीणों ने एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही की मांग की है अन्यथा ग्रामीण पंचायत भवन में तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
पंचायत में रहती है अनुपस्थित विकास कार्य हो रहा बाधित
ग्राम पंचायत मुंडा की सचिव निधि सिंह के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह पंचायत भवन में नहीं आती हैं महीने के दो चार दिन ही वह पंचायत में उपस्थिति रहती हैं बाकी दिन वह पंचायत में अनुपस्थित पाई जाती हैं जिस कारण से पंचायत का कार्य नहीं हो पाता है साथ ही संबल योजना समग्र आईडी समेत दर्जनों ऐसे कार्य हैं जो पंचायत से किए जाते हैं लेकिन सचिव के अनुपस्थित होने के कारण यह सारे कार्य रुके हुए हैं ग्रामीणों ने बताया कि वह सचिव मनमानी करती हैं और जब मन करता है तब पंचायत में उपस्थित होती हैं बाकी समय अनुपस्थित देखने को मिलती हैं।
सचिव की लापरवाही से योजनाओं का नहीं हो रहा क्रियान्वयन
ग्राम पंचायत मुंडा के ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि गांव में ऐसे कई कार्य लंबित पड़े हैं जो की होना चाहिए था लेकिन सचिन की लापरवाही के चलते यह कार्य नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि महिला सचिव होने के कारण वह लगातार ग्रामीणों को परेशान करती हैं और विकास कार्य बाधित हो रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया की लापरवाही के चलते उन्हें बहुत सारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है आलम यह है कि जो योजना समय पर क्रियान्वित होना चाहिए उन सभी को ठंडे बस्ते में रख दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताई सचिव की दबंगई, महिला होने का दिखाती है रौब
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष शिकायत करने पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्ट में बताया कि पंचायत सचिव निधि सिंह अपनी महिला होने का फायदा उठाती हैं ग्रामीणों ने बताया कि वह महिला सचिव हैं और इसी के चलते वह लगातार ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार भी करती हुई नजर आती हैं ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें किसी ठेकेदार का संरक्षण मिला हुआ है जिस कारण से वह लगातार मनमानी कर रही हैं। आलम यह है कि पंचायत के रोजगार सहायक और मोबिलाइजर भी पंचायत सचिव की मनमानी से परेशान नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव महिला होने का रौब दिखाती रहती है और उसी का फायदा उठाते हुए लगातार ग्राम पंचायत में मनमानी कर रही है।
पूर्व में कर चुकी है कारनामा, फिर दोहरा रही इतिहास
वर्तमान सचिव निधि सिंह पूर्व में जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत ओढ़ेरा में पदस्थ थीं जहां पर वह लगातार मनमानी कर रही थी और अपने चहेते ठेकेदार के साथ मिलकर लगातार निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और ग्रामीणों के साथ मनमानी कर रही थी इस बात को लेकर शिकायत भी हुई थी और उस पर कार्यवाही के तौर पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था इसके बाद से वह पंचायत की तलाश कर रही थी और काफी मशक्कत के बाद उन्हें पंचायत मिला जहां पर वह फिर से इस कारनामे को दोहराने का प्रयास कर रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन्हें किसी खास ठेकेदार का अभयदान मिला हुआ है जिस कारण से यह लगातार मनमानी करती हुई नजर आ रही है।
क्या होगी कार्यवाही या फिर मिलेगा अभयदान
ग्राम पंचायत मुंडी के ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा लगातार निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार लापरवाही और ग्राम विकास कार्यों में मनमानी देखने को मिल रही है जिसको लेकर वह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत किया गया हैं। अब देखना यह होगा कि क्या इनके इस मनमानी पर कार्यवाही होती है या फिर चहेते और खास व्यक्तियों के संरक्षण में पल रही सचिव निधि सिंह को फिर से अभयदान दे दिया जाएगा। बहरहाल मुंडा ग्राम के ग्रामीणों ने एक सप्ताह का समय देते हुए कार्यवाही की मांग की है और उसके बाद पंचायत में ताला जड़ने की बात कही है।