महिला सैनिक एवं महिला सिपाही ने 7 महिला चोरों को पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। पॉलिटेक्निक ग्राउंड में 9 दिनों से लगातार चल रही धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महा आरती का आयोजन किया गया जहाँ थाना कोतवाली शहडोल एवं महिला थाना शहडोल का पुलिस बल लगा था काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि महिला चोरों द्वारा कई महिलाओं के कीमती जेवर चुराई जा रहे हैं,आज समापन पर माहा आरती के दौरान समापन पर महिला थाना में कार्यरत महिला सैनिक 155 निशा मिश्रा एवं पुलिस आरक्षक गीता द्वारा देखा गया कि पूजा आरती लेने के समय कई महिलाओं द्वारा बताया गया कि हमारा मंगलसूत्र मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी हो गया है, जिस पर महिला सैनिक 155 निशा मिश्रा को दो-तीन महिलाओं पर शक हुआ जो की तेज तेज आरती ले कर बाहर निकल रही थी जिस पर उनके द्वारा उनको पकड़ा गया पकड़ने में महिलाओं द्वारा उनको धक्का देकर में झूम झटक कर भागने की कोशिश की गई जिस पर उन्होंने पब्लिक से आई महिलाओं को बताया कि मैं महिला सुरक्षा व्यवस्था में हूं तब महिलाओं की मदद से उन चार महिलाओं को पकड़ा गया जिनके पास काफी मात्रा में मंगलसूत्र एवं अन्य चोरी का सामान पाया गया इसी क्रम में दो-तीन महिलाओं को महिला आरक्षक गीता द्वारा चोरी करते पकड़ा गया जिनके पास से मंगलसूत्र एवं कीमती सामान बरामद हुआ है, यह महिलाएं हमेशा चोरी की कार्य करती है एवं नरसिंहपुर जिले की है।

Leave a Comment