पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपपुर। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित खेल कैलेंडर सत्र 2024- 25 के अनुसार संभाग स्तरीय पुरूष और महिला वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन अनूपपुर जिले के पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 08 और 09 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में रीवा , सीधी, सतना और शहडोल जिले की पुरूष और महिला टीम के प्रतिभागियों में प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.के संत के द्वारा किया गया। कोतवाली अनुपपुर नगर निरीक्षक श्री अरविंद जैन मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। जहां एक ओर महिला वर्ग में शहडोल जिले को विजेता और सीधी जिले को उपविजेता का खिताब मिला वही दूसरी ओर पुरूष वर्ग में रीवा जिले ने विजेता और शहडोल जिले ने उपविजेता का खिताब प्राप्त किया। सहायक प्राध्यापक प्रो. अजय राज राठौर, प्रो . ज्ञान प्रकाश पांडे प्रो. शहबाज खान, प्रो. पूनम धांडे, डॉ. देवेन्द्र सिंह बागरी , डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ., सूरज पारवानी और श्री दिवाकर शर्मा ने कार्यक्रम में अपनी उपास्थिति दर्ज कर सहयोग प्रदान किया।
इस प्रतियोगिता में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की छात्रा कु. विजयलक्ष्मी सिंह सिकरवार बीए द्वितीय वर्ष, राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु चयनित हुई । इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल ने महाविद्यालय परिवार की ओर से विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और राज्य स्तरीय शतरंज में भी अच्छे प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। कीड़ा अधिकारी श्री रामायण वर्मा और डॉ. इन्द्रनारायण काछी ने आयोजन में उपस्थित हुए अतिथियों , प्राध्यापको, सहायक प्राध्यापको और क्रीड़ा अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महा. बुढार के क्रीड़ा अधिकारी निपेंद्र सिंह कर्चुली, शासकीय महा . राजनगर के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आनंद मिश्रा , शासकीय महा. कोतमा के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार चौधरी , शासकीय महा. पुष्पराजगढ़ के क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक कुमार हथिया , शासकीय महा. वेंकटनगर के क्रीड़ा अधिकारी श्री मनीष कुमार नामदेव, जयसिंहनगर महा. के क्रीड़ा अधिकारी श्री दिलीप कुमार शुक्ला, रीवा महा. के क्रीड़ा अधिकारी श्री दीपक सिंह एवं श्री श्रवण कुमार तथा सतना महा . के क्रीड़ा अधिकारी श्री पंकज सिंह और तुलसी महाविद्यालय के श्री शेर सिंह एवं श्री सुरेंद्र प्रजापति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमूल्य सहयोग प्रदान किया।