आपरेशन अभिमन्यु अभियान के तहत निकली रैली
अनूपपुर। मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे
अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में ऑपरेशन अभिमन्यु के तहत बाइक रैली निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में पुलिस के जवान व महिला सिपाही भी शामिल हुए। यह रैली घरेलू हिंसा और महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए की जा रही है जिसमें समाज के हर वर्ग को शामिल कर उन्हें जागरूक करने का काम इस रैली के माध्यम से किया जा रहा है यह रैली आगामी 15 अक्टूबर तक जगह-जगह निकल जाएगी और सभी को जागरूक करने का काम पुलिस करेगी। ताकि अपराधों में नियंत्रण किया जा सके।
यह रैली कोतवाली थाना तिराहा अनूपपुर से पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोतिउर रहमान जी के द्वारा घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे
ऑपरेशन “अभिमन्यु” जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।