शहडोल। अखिलेश मिश्रा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर में कोतवाली पुलिस ने नवाचार किया है, अपराधों को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से नगर में निगरानी की जा रही है, कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवरात्रि पर्व को लेकर नगर में भीड़ ज्यादा है,जिसे लेकर अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण रखने को लेकर ड्रोन कैमरे के माध्यम से नगर में निगरानी की जा रही है, इसके अलावा पुलिस के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में भी ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
अपराध में होगा नियंत्रण
लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं,अपराध को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से नगर में निगरानी की जा रही है,पुलिस ने बताया है कि पुराना गांधी चौक,इतवारी मोहल्ला एवं आसपास के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सघन सर्चिंग की जा रही है, इस दौरान पुराना गांधी चौक में थाना प्रभारी कोतवाली,एएसआई रामराज पांडे,आरक्षक निर्मल मिश्रा के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं।