उमरिया कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया
उमरिया। देवलाल सिंह। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा स्थाई वांरटियों की पता-तलाश कर धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी है इसी कड़ी में थाना कोतवाली द्वारा बहुत समय से फरार एक स्थाई वांरट को गिरफ्तार किया गया । जिसमे माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1760/22 में माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट के वारंटी गुड्डा उर्फ आनंद सिंह पिता कृपाल सिंह निवासी ग्राम रोझिन जो काफी समय से फरार था आज दिनांक 04.10.2024 को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा काफी प्रयासो के पश्चात गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से सउनि बी.एल. सिंह, प्र.आर. प्रकाश पटेल , आर. प्रवेश एवं आर. महासिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।