एमबी पावर प्लांट परिसर में रखा गया रक्तदान शिविर का अयोजन सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिविर में 92 यूनिट रक्त का हुआ सफल संग्रहण
अनूपपुर।  एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड के संयंत्र परिसर में रक्तदान शिविर का आज आयोजन रखा गया । कंपनी कर्मियॊं, उनके परिवार के सदस्यों, कंपनी के सुरक्षा प्रहरियों और खासकर आईटीआई जैतहरी और तान्या कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर, जैतहरी के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 92 लोगो ने रक्तदान किया।

कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ आनंद देशपांडे ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में उपस्थित आईटीआई जैतहरी के प्राचार्य मनोज सिंह, रक्तदाता के रूप में उपस्थित होकर कहा, “मुझे यह मानवीय कार्य करके बहुत खुशी हुई हैं, हमारी संस्था के विधार्थी और शिक्षकगण सदैव ही कंपनी द्वारा आयोजित ऐसे शिविरो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है, शिविर में जिला चिकत्सालय, अनूपपुर से वरिष्ठ चिकित्सक जिनमें डॉ एस बी अवधिया, सिविल सर्जन, डॉ एस सी रॉय, नोडल अधिकारी जिला ब्लड बैंक एवं टीम ने भ्रमण किया और कंपनी द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए उपस्थित रक्तदाताओं को इस मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि रक्तदान अमूल्य जिंदगियों की रक्षा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक योगदान है इस रक्तदान शिविर से अनूपपुर ब्लड बैंक निश्चित तौर पर लाभान्वित होगा। ।” एक दूसरे रक्तदाता प्रमोद गौतम कहते हैं, “रक्तदान महादान तो है ही, साथ ही यह मेरे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है, मुझे हमेशा ऐसे शिविर का हिस्सा बनके प्रसन्नता होती हैं। शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं के लिए सीएसआर विभाग द्वारा फल सामग्री एवम् जलपान की व्यवस्था कराई गई ।
कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख आर के खटाना ने शिविर का जायजा लिया और रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। रक्तदान उपरांत सभी रक्तदाताओं को कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ आनंद देशपांडे और कंपनी के एच आर और प्रशाशन विभाग के प्रमुख आर के खटाना, जिला चिकत्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक जिनमें डॉ एस बी अवधिया, सिविल सर्जन और डॉ एस सी रॉय नोडल अधिकारी जिला ब्लड बैंक के द्वारा उपहार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए। शिविर का सफल अयोजन सी एस आर विभाग के प्रमुख सत्यम सलील और टीम के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि एमबी पावर का सीएसआर विभाग विगत वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित कर क्षेत्र में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u