सोमवती अमावस्या को महिलाओं ने पीपल वृक्ष की लगाईं फेरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अमरकंटक।श्रवण उपाध्याय।  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दिन सोमवार 30/12/2024 को अमावस्या के पावन दिवस को भारी संख्या में श्रद्धालु , पर्यटक , तीर्थयात्रीगण अमरकंटक पहुंच पुण्य दायिनी सलिला मां नर्मदा जी में स्नान बाद पूजन अर्चन कर मंदिर दर्शन व क्षेत्र का भ्रमण लोगो द्वारा किया गया ।

आज खास दिवस सोमवती अमावस्या के पावन दिवस पर क्षेत्र की महिलाएं व दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुजनो ने आज विशेष पूजन किया जिसमें पीपल वृक्ष के चारों ओर घूम घूम कर फेरा लगाए गए । पौषी सोमवती अमावस्या के पावन दिवस पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष का भ्रमण कर फेरा लगाए साथ ही कुछ महिलाओं ने तुलसी पौधे का भी फेरा लगाते है । इस तरह अमरकंटक में पौषी सोमवती अमावस्या होने के साथ ही साथ नर्मदा स्नान और नए वर्ष के आगमन पर लोगों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । ब्राम्हणों (पंडितों) द्वारा बताया गया कि पीपल वृक्ष में 108 फेरा या परिक्रमा लगाया जाता है जिससे अनेक पुण्य लाभ प्राप्त होते है । दान पुण्य देने से पितरों को लाभ मिलता है । पौष अमावस्या के दिन पीपल वृक्ष या तुलसी पौधे का परिक्रमा करने से श्री विष्णु भगवान प्रसन्न होते है । सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u