भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जनजागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं आयोजित

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी जिले में इस समय स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिवपुरी में भारतीय डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने शिवपुरी शहर में एक रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय में भी साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया।

डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली में बैनर पोस्टर हाथ में लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। गौरतलब है कि इस समय भारतीय डाक विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित अपने अन्य कार्यालयों में स्वच्छता की सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
भारतीय डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोज प्रताप सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। रैली निकालकर भी लोगों को बताया गया कि स्वच्छता क्यों आवश्यक है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u