घुलघुली। देवलाल सिंह । जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा में 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को कशौधन परिवार द्वारा महर्षि कश्यप जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कलश शोभा यात्रा
हनुमान मंदिर शुरू होकर पूरी बस्ती भ्रमण करते हुए ,खेरमाता होते हुए ,भैरव बाबा मंदिर तक गई। और पूरी बस्ती में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, कल शोभा यात्रा में महर्षि कश्यप जयंती जरहा में कसौधन युवा मंच की ओर से बुधवार को बस्ती रामलीला चबूतरा से अपरन्ह 11:00 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर कश्यप हिंदू संस्कृति धर्मशाला पर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष भगवा ध्वज लिए चल रहे थे शोभायात्रा का जगह-जगह कसौधन समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर महर्षि कश्यप जी की आरती उतार कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में अनेक स्थान पर अन्य समाजों द्वारा पेयजल व प्रसाद वितरण किया गया। “इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष ने की,,*मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लाड़ले एवं लोकप्रिय विधायक शिव नारायण सिंह (लल्लू भैया) जी द्वारा किया गया कार्यक्रम सर्वप्रथम में महर्षि कश्यप जयंती पावन अवसर पर कश्यप महर्षि जी की प्रतिमा पर नारियल, अगरबत्ती ,पुष्प, गुच्छ भेंट कर दीप प्रज्वलित किया गया*
*विशिष्ट अतिथि* प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकरण गुप्ता जी, प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम जी, जरहा इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल जी, प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश जी, भारतीय मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, राजेंद्र विश्वकर्मा, रामस्वरूप गुप्ता इकाई अध्यक्ष शहडोल, राजेन्द्र गुप्ता उमरिया, राम प्रताप गुप्ता जी, ननका चौधरी जी , राजेश गुप्ता घुलघुली,जमुना प्रसाद गुप्ता जी, पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता जी , मोहनलाल जी, बलराम द्विवेदी, तिलकधारी सिंह, जुगल किशोर सिंह, लल्लू सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता , राममिलन गुप्ता जी, अजय गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, घुलघुली से जमुना प्रसाद गुप्ता जी,लल्लू लाल गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, गुड्डू गुप्ता कोलौनी , उमेश गुप्ता, सोनेलाल गुप्ता जी, रुपलाल गुप्ता , कैलाश गुप्ता,मौजूद रहे।
*सम्मान समारोह मैं समाज के वरिष्ठ लोगों व आए हुए मुख्य अतिथियों को श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया*
*मंच संचालन ज्ञानचंद गुप्ता क्रांति संगठन मंत्री जी ,द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि कसौधन समाज जरहा में एक धर्मशाला के लिए हाल, एवं कश्यप मूर्ति चौराहा, कश्यप महर्षि मूर्ति की स्थापना के लिए जो भी राशि बनती है वह दी जाएगी, जिसकी घोषणा की गयी , और मेरा यही अपेक्षा है की कोसौधन का समाज आप सभी कोई सभी कोई एकजुट होकर मनाते रहे ,ऐसी मेरी अपेक्षा है,,
कार्यक्रम समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कश्यप समाज के लोग अपनी- अपनी सहभागिता निभाते हुए उपस्थित होकर बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किये।।