जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले सौपा जिला प्रशासन को ज्ञापन
निर्माण कार्य में हो रही लेट लतीफी से परेशान हो रहे नगरवासी
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन , बाजार बंद ही हो रही तैयारी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में अधूरे फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जिस गति से चल रहा था उसको लेकर व्यापारियों और नागरिकों का सब्र खत्म होता दिख रहा है। इसी विरोध के कारण आज काफी संख्या में आम नागरिक,जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले अपना विरोध जिला प्रशसन के सामने दर्ज कराया। नगर के सभी लोगों ने एक स्वर में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग जिला प्रशासन से की है जिसके लिए एक ज्ञापन भी जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति ने सौपा है।
कछुए की चाल से तैयार हो रहे अनूपपुर फ्लाई ओवर को लेकर सैकड़ो की संख्या में लोग इंदिरा तिराहा में जमा हुए जिसमें आम नागरिक ,अधिवक्ता, व्यापारी, समाज सेवी जिला फ्लाई ओवर संघर्ष समिति के पदाधिकारी शमिल हुए। सभी ने एक स्वर में आकर फ्लाईओवर निर्माण में तेजी लाने की बात कही। लगातार निर्माण कार्य में हो रही देरी के चलते इसका सीधा असर बाजार और आम नागरिकों पर पड रहा है न चाह कर भी लोगों को लंबी दूरी का सफर अधूरे पड़े फ्लाईओवर के कारण तय करना पड़ रहा है ऐसा नहीं है कि बाजार जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है मगर हकीकत तो यह है कि जो दूरी चंद कदमों में तय होती थी अब वह दूरी किलोमीटर में जा पहुंची है।
पिछले 3 सालों से फ्लाई ओवर का निर्माण कर चल रहा है जो अभी भी मौके पर अधूरा नजर आ रहा है दो अलग-अलग एजेंसी के माध्यम से कार्य होने के बावजूद भी निर्माण स्थल पर लगातार हो रही देरी यह बता रही है कि कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा में कमी रही है तभी तो नगरवासी फ्लाई ओवर की सौगात की जगह उसको लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे है।
जिला प्रशासन के द्वारा जल्दबाजी के चक्कर में रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया। जिसके कारण नगर दो हिस्सों में बट गया। इसका सीधा असर आम नागरिकों के साथ व्यापार पर भी पड़ा। 3 साल से चल रहे फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तो पिछले साल मई में पूरा हो जाना था लेकिन आज भी मौके की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है।
जिला ओवर ब्रिज समिति के द्वारा आज सोप गया ज्ञापन में फ्लाईओवर निर्माण में गति लाने के साथ अन्य समस्याओं पर भी जिला प्रशासन का ध्यान अवगत कराने का प्रयास किया है इसी विरोध के चलते भी बीते दिन आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगो ने अधूरे पड़े फ्लाईओवर के नीचे अगरबत्ती जलाने पहुंचे हुए थे अब आज के ज्ञापन के बाद गुरुवार को बाजार बंद की भी तैयारी व्यापारी संघ करने की बात कह रहा है अगर जल्द ही जिला प्रशासन के द्वारा इस तरफ अगर ध्यान नहीं दिया तो स्थिति जन आक्रोश का भी रूप ले सकती है।