उत्सव का आयोजन आव्यवस्थित होने पर कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य समेत तीन शिक्षकों को निलंबित करने दिए निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

उमरिया। रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले के नौरोजाबाद में स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिन विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय उमावि कुमार मंगलम स्कूल नौरोजाबाद में सहभागिता निभाई । इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियो को टीका लगाया। मिष्ठान वितरित किया । इसके साथ ही राज्य शासन की ओर से विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक तथा जिला प्रशासन की ओर से कापी एवं पेंसिंल वितरित किया।

निरीक्षण के समय बच्चो की उपस्थिति कम होने, शाला परिसर में साफ सफाई का अभाव होने, शिक्षको के अनुपस्थित रहने तथा मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नही बनने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित शाला के प्रभारी प्राचार्य गणेश सूर्यवंशी, शिक्षक दीपशिखा लाडिया, धनमन राम भगत, अनीता राजपूत को निलंबित करने के निर्देश दिए । उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी एम एस गौर , बीईओ तथा बी आर सी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u