एन एच 43 उमरिया छोटी पाली का मामला
घुलघुली। देव लाल सिंह। उमरिया आज देर रात में लगभग 2 बजे के करीब NH 43 उमरिया से कटनी रोड में थाना चंदिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाली में एक 22 चकिया ट्रक से ट्राली अलग हो कर 2 घरों को पूरी तरह से किया ध्वस्त हालांकि जब ये हादसा हुआ तब दोनों घर में से एक घर में कोई नहीं था लेकिन दूसरे घर में घर के मालिक संपत यादव घर में ही सो रहे थे जिस घर में ट्रक का इंजन घुसा वो राजेश यादव पिता चुट दाना यादव और जिस घर में ट्रक की ट्राली गई वो घर संजू यादव पिता संपत यादव का घर था हालांकि घर में सो रहे लोगो को किसी तरह की चोट नहीं लगी लेकिन दोनों घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है बताया जाता है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में धुत्त था जिस कारण ये इतना बड़ा हादसा हुआ ड्राइवर को भी काफी चोट आई है जिसे नजदीकी जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया अतः दोनों घरों के लोग इस घटना से काफी दुखी और परेशान है क्यूंकि इतनी मुश्किल से बना घर एक नहीं दो घर में ट्रक घुसा ध्वस्त हो गया फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चल रहा की ट्रक कहां का है और किसका है नजदीकी पुलिस थाना चंदिया में दोनों ही घर के मालिक राजेश यादव , पिता चुट दाना यादव एवं संजू यादव पिता संपत यादव रिपोर्ट लिखवा दिए है अब पुलिस जांच में लगेगी फिर पता चल पाएगा।
घुलघुली से देवलाल सिंह