अनूपपुर। जिले के करनपठार थाना अंतर्गत नगमला गांव में एक किसान के घर के पीछे बंधे चार मवेशियो की बुधवार की देर रात अचानक आंधी -तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने पर स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस एवं पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार को कार्यवाही की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करनपठार थाना अंतर्गत नगमला गांव निवासी नेपाल सिंह के घर के पीछे बंधे नेपाल सिंह की भैंस,गाय एवं बैल के साथ टकेश्वर पिता गुलाब सिंह की एक गाय बंधी रही है बुधवार की रात 8 बजे के लगभग अचानक तेज गरज-आंधी,तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की चपेट में आने पर चारों मवेशियों की स्थल पर ही मौत हो गई है, घटना की सूचना पर करनपठार पुलिस एवं पशु पालन विभाग द्वारा गुरुवार को मृत मवेशियों के शवो का पंचनामा एवं पीएम,की कार्यवाही की गई है
विगत दो-तीन दिनों से अचानक बदले मौसम के कारण अनूपपुर जिले में तेज आंधी-तूफान एवं गरज के साथ जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरने के अलावा ओलावृष्टि होने की घटनाएं हुई है जिससे ग्रामीण जनों के खेत-खलिहान में रखें लगे फसलों का नुकसान हुआ है।