बैठक आयोजित कर दुकानदार , व्यापारी आदि की सहमति बाद स्वच्छता पर लापरवाही बरतने वालो पर गिरेगी गाज ।
अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में दिनांक 03 मई 2024 को नगर परिषद के सभागार में अधिकारी , व्यापारी गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में एक सार्वजनिक बैठक आहूत की गई जिसमे यह निर्णय लिया गया की अमरकंटक को स्वच्छ और साफ सुथरा बना कर रखा जायेगा और नगर परिषद द्वारा शासन के निर्देशन पर 08 मई 2024 से स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जाना प्रारंभ होगा । अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने अपने वक्तव्य में उपस्थित गणमान्य लोगो तथा व्यापारीयों से आग्रह किया की अपने दुकान के सामने , होटलों के सामने , घरों के पास कोई भी कचड़ा बाहर नही फेंकेगा । आपके यहां से निकलने वाला कचड़ा को निकाय की डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण करने वाली गाड़ी में सुखा और गीला कचड़ा को अलग अलग करके दें तथा अपने दुकानों पर दो डस्टबिन रखे । कोई भी दुकानदार , होटल संचालक व अन्य लोग रोड़ों पर कचड़ा न फेंके । नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। अगर किसी के द्वारा रोड़ में कचड़ा फेंका गया तो जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जावेगी ।अगर कोई दुकानदार इस बात पर अमल नहीं करता तो उसके बाद दुकानों को सील करने की भी कार्यवाही की जावेगी । 08 मई 2024 से नगर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाएं जाने के संबंध में सभी व्यापारी , दुकानदारो से चर्चा की गई जिसमे सभी उपस्थित लोगों के द्वारा सहमति दी गई है तथा ब्यापारियो द्वारा आवारा मवेशियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह भी किया गया जिसमे नगर पालिका अधिकारी ने आश्वासन दिया की हम पहले मुनादी करवायेंगे उसके बाद नगर में अगर आवारा पशु पाए गए तो उनको हांका करवा कर बाहर भिजवाने की कार्यवाही भी करवाई जायेगी । स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में हुई बैठक में मुख्यरूप से नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते , नगर परिषद के उपयंत्रि देवल सिंह बघेल , व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश द्विवेदी , स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामगोपाल द्विवेदी , पूर्व पार्षद बलिराम केवट , ब्यापारीगण , नगर परिषद के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।