लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की कार्यवाही
देवास। बीते दिनों देवास जिले के ग्राम पटडा के रहने वाले घनश्याम चौधरी द्वारा उज्जैन लोकायुक्त में पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत की घनश्याम चौधरी ने बताया कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले के द्वारा उसकी 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 हजार के हिसाब से 210000/- रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है जिस पर डीएसपी सुनील तालान के द्वारा करवाई गई आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपए लेने पर सहमत हुआ जिसमें से पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए लेना तय हुआ जिसे लेकर आज लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया गया और घनश्याम चौधरी के के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया जहा 50000 और ₹100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया पटवारी मनोहर बिलावली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम में पकड़ लिया।