मृतक के शरीर में मिले खरोच के निशान
कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जॉच
अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत बीती रात जमुनिया टोला में किराए के मकान में रह रही एक कामकाजी महिला की उसी की घर में उसका शव बरामद हुआ है। महिला की मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस डाकस्कॉट की भी मदद ले रही है। मामला अज्ञात होने के कारण शहडोल एडीजीपी डीसी सागर के द्वारा 30 हज़ार का इनाम भी घोषित किया है। फिल्हाल शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है पुलिस की मानें कि मृतक के शरीर में खरोच के निशान बताई जा रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की गले दबाकर हत्या की गई है फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस सही नतीजे पर पहुंचेगी।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सेमबतती ऊर्फ मुन्नी बाई, उम्र 35 साल,पति स्वर्गीय मोहन बैगा निवासी रामपुर वर्तमान पता जिला मुख्यालय स्थित जमुनिया टोला में रामवती कोल के मकान में किराए पर रह रही थी। जिसकी किसी ने बीती रात गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए उस पर इनाम की भी घोषणा की है साथ ही तकनीकी पद्धति के माध्यम से भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है फिलहाल शव को जिला अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है और पीएम होना अभी बाकी है।
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1