भालूमाड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
अनूपपुर। कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास (ऑफिसर कॉलोनी) पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे हुए हमले के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार (25 वर्ष), देवेन्द्र केवट (23 वर्ष) और मानीकेश सिंह (19 वर्ष) तीनों भालूमाड़ा निवासी हैं। घटना के समय तीनों नशे की हालत में थे। इनमें से प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज हैं। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों ने देर रात न्यायाधीश के सरकारी आवास के बाहर पहुंचकर पत्थरबाजी और गाली-गलौज की थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि “मुख्य आरोपी प्रियांशु सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।”








