अमरकंटक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहा पास रसोई केंद्र के हाल में प्रातः 10.30 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का द्वितीय चरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड , पी एम स्वनिधि योजना का लाभ , उज्ज्वला योजना , पी एम आवास योजना , समग्र भूमि के वाई सी , खाद्य सुरक्षा योजना , लाडली लक्ष्मी योजना , स्वास्थ परिक्षण एवम अन्य नागरिक सुभिधाओ से संबंधित का लाभ प्रदान की गई एवं अन्य योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी गई ।

प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत पांच हितग्राहियों को चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया । लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत में प्रमाणपत्र भी दिया गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित लोक सभा विस्तारक शहडोल लोक सभा देवेंद्र मिश्रा , अनूपपुर विस्तारक हेमंत पांडे , अमरकंटक मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , अंबिका तिवारी , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह ,श्रीमती बविता सिंह , श्रीमती अंजना कटारे , कल्पना सुरेश , पवन तिवारी , सावित्री बाई , लोकेश्वर केवट , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉ. रानू प्रताप सारीवन , महिला बाल विकास सुपरवाइजर सेक्टर अमरकंटक श्रीमती स्वाती लिलहरे , श्रीमती वीणा पिटाणिया , पूर्णिमा प्रजापति एवं अन्य विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा नगर के जनता जनार्दन की उपस्थी काफी रही ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u