मां नर्मदा प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आठ दिवसीय स्वच्छता अभियान प्रारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा प्राकट्योत्सव ( नर्मदा जयंती) के पावन अवसर पर आज दिनांक ०६-०२-२०२४ से १३-०२-२०२४ तक नगर परिषद अमरकंटक निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड ०१से १५ तक रोजाना सुबह ०६ बजे से ०८ बजे तक स्वच्छता अभियान नगर परिषद निकाय द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है जिसमे नगर के जनप्रतिनिधियों , अमरकंटक नगर परिषद के अधिकारियों / कर्मचारियों तथा नगर के आम नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान अमरकंटक के निर्धारित वार्ड के मार्गो , क्षेत्रों में करना सुनिश्चित किया गया है । जिसमे आज प्रथम दिवस प्रारंभ गुम्माघाटी तिराहा से बांधा तिराहा तक का निर्धारण किया गया था । अगले दिवस ०७ फरवरी को बांधा तिराहा से पंडित दीनदयाल चौक तक , ०८ को चौक से नगर परिषद कार्यालय तक , ०९ को सम्पूर्ण रामघाट , १० को सम्पूर्ण मंदिर एरिया , ११ को सम्पूर्ण सोनमुड़ा एरिया , १२ को सम्पूर्ण माई बगिया एरिया , १३ को सम्पूर्ण जैन मंदिर एरिया स्वच्छता के लिए मार्ग क्षेत्र निश्चित किया गया है जिससे इस स्वच्छता अभियान आयोजन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को सुबह सामिल होने में कोई दिक्कत न हो। कार्यालय नगर परिषद द्वारा सभी लोगो से यह आह्वान भी किया है की ज्यादा से ज्यादा नगर वासी मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर के पूर्व यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा जिसमे अधिक से अधिक लोग पहुंच कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे । सुबह छः बजे स्वच्छता अभियान वार्ड क्र.०६,०७ से प्रारंभ किया गया जिसमे नर्मदा नदी तटों , घाटों की सफाई , रोड़ के दोनो क्षेत्रों , प्राथमिक विद्यालय एरिया में सघन स्वच्छता अभियान नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में चलाया गया ।

आज प्रथम दिवस स्वच्छता अभियान में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके , पार्षद वार्ड क्र.१४ के दिनेश द्विवेदी , पूर्व पार्षद वार्ड क्र.०६ के बलिराम केवट , न.परि.उपयंत्री देवल सिंह बघेल , लेखापाल प्रभारी चैन सिंह मंडलोई , स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह , मनीष मानिकपुरी , गणेश यादव , राम मोंगारे , संतोष बघेल , दुर्गेश यादव ,शिव डोंगरे , अजय कुमार , पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि जनप्रतिनिधि , कर्मचारी , नगरवासी सम्मिलित हुए ।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u