अमरकंटक पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार , नर्मदा मंदिर में किए दर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष , क्षेत्रीय विधायक भी थे साथ

बारिश में अतिक्रमण हटाए जाने पर सरकार से बेघर न करने की अपील

अमरकण्टक।  श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार रात्रि पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रातः सोमवार को मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पहुँचे । जहां मां नर्मदा मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी , पंडित राजेश द्विवेदी व अन्य ब्राह्मणों की उपस्थिति में मां नर्मदा की उद्गम स्थल में पूजन अर्चन कराया गया इसके बाद मां का दर्शन कर मंदिर प्रांगण भ्रमण कर अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की ।

इसके साथ ही उन्होंने चल रहे अमरकंटक में ओपन फुटबाल प्रतियोगिता मैदान पहुंच कर खिलाड़ियों से भी रूबरू होते हुए उन सभी खेल प्रेमियों से मिलकर उन सभी का उत्साहवर्धन किया ।

अमरकंटक मीडिया से बातचीत में उमंग सिंघार ने कहा कि हाल ही में अमरकंटक नगर परिषद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जो की वह ठीक नहीं है । इस समय बरसात का समय चल रहा है ऐसे में हटाने जैसा कार्य नहीं करना चाहिए था , हालांकि यह कार्रवाई सही दिशा में हो सकती थी । ऐसे बरसात के मौसम में अतिक्रमण कारियों को बेघर करना उचित नहीं है । उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो रही , तब तक ऐसा कार्य न किया जाए ।

नर्मदा लोग की घोषणा बाद भी यहां कुछ नहीं ।

नर्मदा लोक की घोषणा को लेकर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि
“लगता है मुख्यमंत्री उज्जैन लोक में लगे हैं , नर्मदा लोक भूल ही गए हैं ।”

इस अवसर पर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को , अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्याम कुमार (गुड्डू) चौहान , अमरकंटक मण्डलम अध्यक्ष श्याम लाल सेन , नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरू तंबोली , नरेंद्र सोनी सहित जिले से अनेक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे । अमरकंटक कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद अनूपपुर की ओर प्रस्थान कर गए ।