सड़क हादसे में मारे गए तीन लोगों की मौत के बाद परिवार को मिला सहारा, 78 लाख का राशि मंजूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी की दो अन्य भाई बहन के साथ हो गई थी मौत

– न्यायालय के निर्देश पर बीमा कंपनी ने मंजूर की राशि

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में नेशनल लोक अदालत के दौरान एक परिवार को सहारा मिला है। परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद न्यायालय में क्लेम मंजूर किया है। न्यायालय परिसर शिवपुरी में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कई प्रकरणों का निराकरण आपसी सामंजस एवं न्यायिक अधिकारियों की कड़ी मेहनत एवं बीमा कंपनी अभिभाषक तथा आवेदक अभिभाषक की मेहनत से नेशनल लोक अदालत को सफल बनाया गया। इस दौरान नेशनल लोक अदालत में सड़क दुर्घटना के करीब 50 से अधिक मामलों का निराकरण हुआ।  तीन करोड़ से अधिक की राशि न्यायालय द्वारा मृतकों के परिवारजनों व घायल व्यक्तियों को दिलाई गई।
लोक अदालत में सबसे बड़े अवॉर्ड के रूप में 50 लाख रुपए की धनराशि न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी अंकित राय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु बाबत उसके माता-पिता को दिलाई गई। उक्त घटना में अंकित राय के चाचा के पुत्र एवं पुत्री का भी देहांत हो गया था उसे बाबत उनके माता-पिता को क्रमश: 15 लाख रुपए रुपए एवं 13 लाख रुपए की धनराशि दिलाई गई है। इस प्रकार से संपूर्ण परिवार को 78 लाख रुपए की धनराशि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से स्वीकृत हुई है। उक्त प्रकरण मनीष कुमार मित्तल एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत किए गए थे लोक अदालत में सीनियर अभिभाषक मनीष कुमार मित्तल के द्वारा 8 प्रकरणों का निराकरण कराया गया है जिसमें एक करोड़ 40 लाख रुपए के लगभग की राशि उनके द्वारा स्वीकृत कराई गई है। बीमा कंपनी अभिभाषक दिलीप गोयल द्वारा इन प्रकरणों में बीमा कंपनी अधिकारियों के साथ कई बार आपसी विचार विमर्श एवं बैठक करके तथा आवेदक अभिभाषक के साथ कई बार परामर्श करके यह क्षतिपूर्ति धनराशि सभी आवेदक गणों को दिलाई गई है ।