अनूपपुर मे हुई है दीपक की प्रारंभिक शिक्षा – जिले का बढा गौरव
अनूपपुर / अनूपपुर के लिये आज गौरव का दिन है। दीपक उपाध्याय, विंग कमांडर एयर फोर्स को राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। दीपक की प्रारंभिक शिक्षा अनूपपुर मे हुई है। भारत दूर संचार विभाग मे एजीएम के पद पर कार्यरत अनूपपुर निवासी उमेश नाथ मिश्र और कांसा विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक ब्रजेश नाथ मिश्र के वो भांजे हैं।
दीपक उपाध्याय पिता रविन्द्र उपाध्याय माता शोभना उपाध्याय मिश्रा परिवार के साथ अनूपपुर मे रहते थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरू बाल निकेतन में कक्षा दूसरी से पांचवी तक पूरी हुई ।
राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु द्वारा उन्हे आज उत्कृष्ट सेवाओं के लिये अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि से मिश्र परिवार के साथ समूचा अनूपपुर जिला गौरवान्वित हुआ है। सभी शुभचिंतकों , परिवारजनों के साथ गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएँ प्रदान की हैं । मिश्रा परिवार ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि ने हमें गौरवान्वित होने का अवसार प्रदान किया है।
हमें दीपक पर गर्व है । ऐसे ही हमें और देश को सदैव गौरवान्वित होने के बहुत बहुत अवसर प्रदान करें ।