पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विद्यार्थियों ने नृत्य, देशभक्ति गीत, कविता पाठ और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। शिवपुरी में स्वतंत्रता दिवस पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र में कार्यक्रम भव्य और गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण को तिरंगे झंडे, रंग बिरंगे फूलों और गुब्बारों से अत्यंत सुंदर ढंग से सजाया गया।
भारत स्काउट गाइड के विद्यार्थियों तथा कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति के स्वागत के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या द्वारा झण्डारोहण किया गया । सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने गगनभेदी स्वर में जन गण मन गाकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, देशभक्ति गीत, कविता पाठ और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय प्राचार्य ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों कों याद दिलाने का दिन है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक अभिषेक आर्य (पीजीटी कंप्यूटर साइंस ) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। अंत में प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया।