निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में करंट लगने से मजदूर की मौत, ग्राम पंचायत ने तहसीलदार से की थी शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देपालपुर। थानांतर्गत में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 24 वर्षीय अरमान पुत्र आशाराम सार निवासी बिरमपुरा जिला छतरपुर (वर्तमान निवास नव निर्माण नवकार कॉलोनी देपालपुर) अपने रिश्तेदार मूलचंद गौड़ के साथ इन्दौर – देपालपुर रोड़ बड़ौली हौज गांव के पास निर्माणाधीन नवकार कॉलोनी में काम कर रहा था। दोनों मजदूर मिक्सर मशीन में मसाला डाल रहे थे तभी मशीन में अचानक करंट उतरने से अरमान बुरी तरह झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा। साथी मजदूरों ने तत्काल उसे सरकारी अस्पताल देपालपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम कक्ष में कराया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सूचना मिलने पर देपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। गौरतलब है कि जिस नवकार कॉलोनी में यह हादसा हुआ है वह कॉलोनी पूरी तरह अवैध बताई जा रही है। ग्राम पंचायत बड़ौलीहौज ने इस संबंध में पहले ही तहसीलदार देपालपुर को लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी और निर्माण पर रोक लगाने की मांग भी की थी, बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रहा। घटना के बाद ग्रामीणों और मजदूरों में गहरा आक्रोश है और सवाल उठाए जा रहे हैं कि शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कॉलोनियों में न तो सुरक्षा मानक अपनाए जाते हैं और न ही मजदूरों को किसी प्रकार की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, जिसके कारण आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से मिक्सर मशीन और विद्युत कनेक्शन से जुड़े साक्ष्य जब्त कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक स्तर पर अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि शिकायत और अवैध निर्माण की जानकारी होने के बावजूद निर्माण कार्य को क्यों नहीं रोका गया। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को मुआवजा दिलाने और अवैध कॉलोनी पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।