स्वतंत्रता दिवस से पहले “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत निकली भव्य तिरंगा रैली, हजारों की भागीदारी
पीथमपुर। संदीप सेन। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद, पीथमपुर में देशभक्ति और स्वच्छता का संगम देखने को मिला। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 2 से 15 अगस्त तक संचालित “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बुधवार को एक भव्य तिरंगा रैली और विभिन्न सांस्कृतिक-शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती सेवन्ती सुरेश पटेल के मार्गदर्शन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, तीन प्रमुख विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
तिरंगे के साथ एक स्वर में उठी देशभक्ति की गूंज
रैली का शुभारंभ हाउसिंग कम्यूनिटी हॉल से हुआ, जो शहर के सभी वार्डों से होकर गुज़री। सैकड़ों की संख्या में हाथों में तिरंगा लिए नागरिकों, स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने देशभक्ति गीतों व नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया। रैली में सेंट झोन हायर सेकेंडरी स्कूल के बैंड दल ने परेड के माध्यम से तिरंगे को सम्मान दिया और छत्रपति शिवाजी महाराज की स्मारक को सलामी दी।
रचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रमों की बहार
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में निबंध, क्विज़ और ड्रॉइंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें “स्वच्छता और देशभक्ति” थीम पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को डिजिटल प्रसस्ती पत्र ई-मेल के माध्यम से भेजे गए। घर-घर दस्तक देकर नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कम्यूनिटी हॉल प्रांगण में विद्यार्थियों ने श्रमदान कर सफाई का संदेश दिया, वहीं महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आकर्षक तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की।
नगर के कोने-कोने तक पहुंचा अभियान
समस्त जोन कार्यालयों पर भी तिरंगा रैली निकाली गई। नगर पालिका द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार और पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई।
अधिकारियों और नागरिकों की बड़ी मौजूदगी
तिरंगा रैली को हरी झंडी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष श्री पप्पू असोलिया और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिखाई। इस अवसर पर श्री प्रेम पाटीदार, श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री महेश पथरिया, श्री विक्की पटेल, कार्यालय अधीक्षक श्री विजय अहीर, सहायक लेखा अधिकारी श्री दीपक महोर, झोन प्रभारी श्री ईश्वरीलाल मेड़ा, श्री गोपी तंबोली, दरोगा संजय भैरवे, सिटी मैनेजर श्री प्रीतम भारसकले, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रभात सिंह, श्री आशीष द्विवेदी, विद्यालय प्रबंधक, बैंड मास्टर पंकज कुलपारे, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। करीब 700 से अधिक छात्रों और नागरिकों की उपस्थिति ने यह साबित किया कि पीथमपुर में तिरंगे के प्रति प्रेम और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का जोश अभूतपूर्व है।
जन-जागरण का सशक्त संदेश
यह आयोजन सिर्फ तिरंगे की शान बढ़ाने का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि नगर के लोगों को यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत है। तिरंगे के साथ स्वच्छता का यह संकल्प पीथमपुर को आने वाले दिनों में और स्वच्छ, सुंदर और गौरवशाली बनाएगा।