*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में हुआ विश्व ध्यान दिवस का आयोजन*
अनूपपुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 21 दिसंबर 2024 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और खेल विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, क्रीड़ाधिकारी डॉ. इंद्र नारायण काछी, प्रो. संजीव द्विवेदी, प्रो. गंगेश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।
रासेयो जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने छात्र- छात्राओं को ध्यान के महत्व और इसके उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया।उसके उपरांत ध्यान शिविर आयोजित किया गया और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया।