अनुपपुर: युवा उत्सव रचनात्मकता और संस्कारों का संगम : डॉ. जे. के.संत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

युवा उत्सव रचनात्मकता और संस्कारों का संगम : डॉ. जे. के.संत


अनुपपुर। प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय बौद्धिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता के आयोजन के साथ वर्तमान सत्र 2024-25 के त्रिदिवसीय (16 अक्टूबर-19अक्टूबर 2024) युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ॰ संत ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करके किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल छात्रों का मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
युवा उत्सव के प्रथम दिवस पर विभिन्न बौद्धिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम जैसे वाद-विवाद, भाषण और प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं प्रो. विनोद कुमार कोल एवम डॉ॰ ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित की गईं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मीनाक्षी पाण्डेय, प्रियांशु अग्रवाल, सांजेल सेन, निशा सिंह ने प्रौद्योगिकी वरदान अथवा अभिशाप विषय पर अपने तर्क प्रस्तुत किए, जबकि भाषण प्रतियोगिता में विजय लक्ष्मी सिंह, दीक्षा पांडे,दीक्षा मिश्रा सतीश कुमार द्वारा सामाजिक और राष्ट्रीय विषयों पर जोर दिया गया।प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में विज्ञान, साहित्य, इतिहास, राजनीति, और समसामयिक मुद्दों पर प्रश्न पूछे गए। युवा उत्सव के द्वितीय दिवस पर पोस्टर, स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, और कार्टूनिंग,कोलॉज जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।पोस्टर प्रतियोगिता में नैना कुशवाहा, श्रद्धा पाण्डेय, माया चौधरी ने स्थान प्राप्त किए ,स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा चौधरी, तय्यैबा ख़ातून ने विभिन्न रंगों का उपयोग करते हुए अद्वितीय कृतियों का सृजन किया।
क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में अंकिता पाण्डेय, माया चौधरी ने स्थान प्राप्त किए।कार्टूनिंग प्रतियोगिता मे निहारिका गौतम एवं रूपाली झारिया ने अपने हास्य और व्यंग्य कौशल को प्रदर्शित किया। रंगोली प्रतियोगिता में रूपाली झारिया,श्रद्धा पांडे एवं माया चौधरी ने खूबसूरत रंगों के संयोजन से मतदाता जागरूकता पर रंगोलि बनाई। युवा उत्सव के तृतीय एवं अंतिम दिवस पर लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन, समूह गायन और समूह नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तरीय त्रिदिवसीय युवा उत्सव के आयोजन को सफल बनाने में डॉ॰ देवेन्द्र सिंह बाघरी, डॉ॰ गीतेश्वरी पाण्डेय, संगीता बासरानी, शाहबाज खान,सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ॰ आकांक्षा राठौर, सहसंयोजक पूनम धांडे एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य विनोद कुमार कोल,सुश्री प्रज्ञा तिवारी, डा.श्वेता श्रीवास्तव, डॉ रेखा वर्मा, शैली अग्रवाल, डॉ॰ तरून्नुम सरवत, डॉ॰ सतेन्द्र चौहान, मनीष सिंह, संजीव द्विवेदी, दुर्गेश द्विवेदी, अनुपम गौतम, सूरज पारवानी, के.सी.सोनी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को अमूल्य योगदान रहा।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u