घुलघुली। देवलाल सिंह। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां 61 के ग्राम सहिजन में 23 अगस्त को 12:30 बजे रात्रि से भारी वर्षा के कारण दिग्विजय बांध बीच से फूट जाने पर आवा गवन पूर्ण रूप से अबरुध हो गया है।।
भूतपूर्व सरपंच के सिंह, ललन सिंह, राजकुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, ओंकार सिंह ,नारायण सिंह ,जगदीश सिंह ,शिव कुमार मिश्रा, धर्मपाल सिंह ,प्रेमलाल कोल, केश लाल कोल, आदि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बतलाये कि आज 20 वर्षों के पूर्व दिग्विजय बांध का निर्माण हुआ था,, इस वर्ष भी ग्राम पंचायत द्वारा मरम्तिकरण के नाम से गहरीकरण का निर्माण कार्य कराया गया था, और और चैनल गेट एवं पुलिया का निर्माण भी था इसके बाद भी भारी वर्षा के कारण बांध बीच से फूट जाने के कारण पूर्ण रूप से आवा गमन अवरुद्ध हो गया है, क्यों यह बांध के ऊपर से रोड थी ,पूरे ग्रामीण एवं मवेशियों का आना-जाना इसी रोड से हाता था,जोकि पूर्ण रूप से अवरुध हो गया है, उनका कहना है कि कल से हमारे मवेशी कहां चरने जाएंगे यह बड़ी समस्या हो गई,,
अतः उक्त गंभीर समस्याएं को देखते हुए ग्रामीण जनों ने उमरिया जिले के शंबेदनसील कलेक्टर जी से ग्रामीण जनों ने अपेक्षा की है कि निरीक्षण कराकर मरम्मत करवानें मांग की है जिससे आवा गवन सुचारू रूप से चालू हो सके।।