भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव की सीईओ जिला पंचायत से हुई शिकायत,लोढ़ी गांव का मामला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहडोल। अखिलेश मिश्रा। सोमवार को लगभग 2:00 बजे लोढ़ी गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर सीईओ जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और एक शिकायत पत्र सीईओ जिला पंचायत कार्यालय में सौपा है, शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत लोढ़ी के सरपंच एवं सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत की शासकीय राशि का गमन किया गया है,कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत पत्र सौपा है।

ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत लोढ़ी के ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में सरपंच सचिव के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं,उन्होंने कहा है कि सरपंच सचिव की मिली भगत से लाखों रुपए का गमन किया गया है,जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई है,लेकिन कार्यवाही के नाम पर दिखावा किया गया है,एक बार पुनः शिकायत पत्र सौंप कर कार्यवाही की बात कही है।

इन्होंने की शिकायत

ग्राम पंचायत लोढ़ी के सरपंच सचिव की शिकायत के दौरान मुख्य रूप से कोमल सिंह, कुलदीप सिंह, रामनारायण पनिका, दुर्गेश साहू,अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, गोविंद सिंह के अलावा ग्राम पंचायत लोढ़ी के समस्त पंचगण जिला पंचायत कार्यालय में मौजूद रहे हैं।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u