अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित कल्याणिका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस कुशवाहा ने बताया की फॉरेस्ट विभाग के सहयोग से अमरकंटक में स्थानीय मेला ग्राउंड के आगे पास वाले वन विभाग के खाली पड़े मैदान में कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कालेज के छात्र / छात्राओं और शिक्षको तथा फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों के सहयोग और मार्गदर्शन में सभी मिलकर एक साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भारी मात्रा में पौधो का रोपण किया गया । कल्याणिका कालेज के सभी विद्यार्थी और शिक्षक पौध रोपण करते हुए बड़ी प्रसन्नता व्यक्त किए और उन्होंने कहा की सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ।
इस मुहिम में कालेज के छात्र/ छात्राओं के अलावा कालेज के प्राचार्य डॉ आर एस कुशवाहा , शिक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा , अजय सिंग्राम , श्रीमती कीर्ति बघेल , आर एन वर्मा आदि भारी संख्या में उपस्थित होकर वृक्षा रोपण किया गया ।