जबलपुर। भेड़ाघाट सरस्वती घाट में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब पाटन के ग्राम खैरी का रहने वाला 14 वर्षीय लकी झारिया माता पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ भंडारे के आयोजन में शामिल होने आया था।
माता पिता और अन्य लोग भंडारा आयोजित करने की तैयारी में भोजन बनवा रहे थे इसी दौरान लकी झरिया कुछ अन्य बच्चों के साथ सरस्वती घाट में नहाने के लिए चला गया। पानी में कुछ देर तक मस्ती करने के दौरान लकी नर्मदा नर्मदा नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा इस दौरान साथ में गए बच्चों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो परिजनो ने घाट पर मौजूद नाविकों एवम् गोताखोरों ने लकी को नर्मदा नदी में तलाशना शुरू किया। इस दौरान जब लकी को बाहर निकल गया तो उसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। भंडारे की खुशियां और तैयारी मातम में बदल गई। घटना की जानकारी तत्काल भेड़ाघाट पुलिस को दी गई जिसमें पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया ।