14 मई को होंगे कई कार्यक्रम
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कायस्थ समाज अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अवतरण दिवस पर शहर के प्रमुख मार्गो से चल समरोह निकालेगा। भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रगट उत्सव का आयोजन इस बार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी, श्री चित्रांश समाज कल्याण समिति एवम सकल कायस्थ समाज के संयुक्त तत्वावधान में किए जाने का निर्णय विगत दिवस चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित एक बैठक में लिया गया।
आगामी 14 मई गंगा सप्तमी वेसाख शुक्ल को भगवान श्री चित्रगुप्त जी जो कि तीनों लोको के स्वामी भगवान ब्रह्मा जी की नाभी से भगवान श्री ब्रह्मा जी के हजारों साल की तपस्या के परिणाम स्वरूप पृथ्वी लोक के सभी प्राणिया के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने हेतु कलम दवात एवम तलवार लेकर कमलदल पर अवतरित हुए थे इसीलिए ऐसा माना जाता है कि चूकि भगवान श्री चित्रगुप्त जी ब्रह्मा जी की काया से उत्पन्न हुए थे इसलिए इनकी संताने पृथ्वी लोक में कायस्थ के रुप में विख्यात हुई इसीलिए हर वर्ष कायस्थ समाज गंगा सप्तमी को भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्रगट उत्सव का आयोजन करता है। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव एवम चित्रांश समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष डॉ. पी. के.खरे ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ 14 मई को पुरानी शिवपुरी स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पर प्रातः 8.00 बजे सभी समाज बंधुओ की उपस्थिति में विशेष अभिषेक पूजन एवं हवन से होगा। इसी अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर को फूल बंगला से सजाया जाएगा एवम छप्पन भोग लगाया जाएगा । इसी अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गो पर निकाले जाने वाले चल समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कायस्थ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव ने बताया कि चल समारोह कोर्ट रोड स्थित मां राज राजेश्वरी मंदिर से शाम 5.00 बजे प्रारम्भ होगा जो कि अस्पताल चौराहे, कोर्ट रोड से माधव चौक चौराहों, गुरुद्वारा चौराहे होते हुए पुरानी शिवपुरी स्थित चित्रगुप्त मंदिर 7.बजे पहुंचेगा । इस अवसर पर शाम को मंदिर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चित्रांश समाज कल्याण समिति के सहसंयोजक विष्णु श्रीवास्तव क्षीरसागर, कोषाध्यक्ष जगमोहन श्रीवास्तव, सचिव के.बी. श्रीवास्तव .सूरज सक्सेना एवम भरत श्रीवास्तव जी ने बताया कि चल समरोह के मंदिर पर पहुंचने के उपरांत भगवान श्री चित्रगुप्त जी की महाआरती के साथ सभी समाज बंधुओ का भोजन प्रसादी एवं भंडारे की व्यवस्था है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राकेश भटनागर, अनिल निगम ,राजीव श्रीवास्तव, भुपेंद्र भटनागर, रामस्वरूप श्रीवास्तव, केशव कुमार सक्सेना, आलोक अस्थाना, युवा इकाई के जिला अध्यक्ष राहुल अस्थाना, चिराग खरे, दुष्यंत माथुर, मधुर श्रीवास्तव, शरद सक्सेना कायस्थ महासभा की महिला ईकाई की जिला अध्यक्ष यामिनी भटनागर ने उक्त सभी कार्यक्रमों में समाज के सभी समाज बंधुओ को सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने एवम कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है।