अनूपपुर पुलिस द्वारा बिजुरी से हुआ गिरफ्तार
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस के द्वारा दस वर्षों से चोरी और नकबजानी के अलग-अलग तीन प्रकरणों में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी पंचम सिंह उर्फ पंचू पिता महा सिंह गौड़ उम्र करीब 38 साल निवासी ग्राम जरवाही थाना राजेंद्र ग्राम जिला अनूपपुर को बिजुरी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पंचम सिंह और पंचू गौड़ निवासी ग्राम जरवाही थाना राजेंद्रग्राम के विरुद्ध थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 100/14 धारा 457,380 भारतीय दंड विधान में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1086/ 14 में दिनांक 7.11.2014 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, इसी तरह थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 239 / 14 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायक मजिस्ट्रेट, अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1086 / 14 में दिनांक 7.11.2014 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया एवं थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 52 / 14 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान में माननीय मुख्य नायक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा प्रकरण क्रमांक 1503/14 में दिनांक 06.02. 2014 को स्थाई गिरफ्तार वारंट में जारी किया गया है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा) के द्वारा संपूर्ण जिले में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इसके पालन में टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक संदीप प्रकाश साहू , प्रधान आरक्षक राजेश कंवर की टीम ने विगत दस वर्षों से चोरी के तीन अलग अलग प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी की थाना राजेंद्र ग्राम क्षेत्र के ग्राम जरवाही में तलाश पतासाजी की गई जो कि हमेशा की तरह गांव से लापता एवं फरार होना पता चला। पुलिस टीम द्वारा लगातार बारीकी से छानबीन और पड़ताल की गई तो फरार आरोपी पंचम उर्फ़ पंचू गौंड बिजुरी नगर में सिब्बू होटल में हलवाई का काम करते हुए पकड़ा गया जिसे तीनों प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया है।