आठ अलग-अलग प्रकरणों में फरार स्थाई गिरफ्तारी वारंटी कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस के द्वारा 8 अलग-अलग प्रकरणों में विगत तीन वर्षों से फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी संजीव कुमार केसरवानी उर्फ सज्जू पिता मुरारी लाल केशरवानी उम्र करीब 31 साल निवासी बसंतपुर दफाई, अमलाई थाना चचाई अनूपपुर मंगलवार की सुबह अमलाई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक शेख रशीद, प्रधान आरक्षक राजेश कवर एवं महिला आरक्षक अंकिता सोनी की टीम ने विगत तीन वर्षों से आठ प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंटी संजीव कुमार केशरवानी को उसके घर से गिरफ्तार किया मौके पर फरार आरोपी के घर के दरवाजे पर हमेशा की तरह ताला लगा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा ताला तुड़वाया जाकर घर के अंदर छुपे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी संजीव कुमार केसरवानी उर्फ सज्जू के विरुद्ध जिला अनूपपुर के विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन कुल आठ प्रकरण में फरार होने से माननीय न्यायालय द्वारा 08 स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं, उक्त आठ स्थाई गिरफ्तारी वारंटी के गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा प्रत्येक वारंट पर ₹3000 का इनाम राशि उद्घोषित की गई है। उक्त मामले धोखाधड़ी सहित नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट ( NIA) के तहत पंजीबद्ध हैं एवं लबे समय से संजीव कुमार केसरवानी के फरार होने से प्रकरणों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।