अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुवार २१ मार्च २०२४ प्रातःकाल वन विद्यालय परिक्षेत्र अमरकंटक में अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस के अवसर पर रन फॉर वन मैराथन (दौड़) का आयोजन कार्यक्रम किया गया था । यह मैराथन वन विद्यालय अमरकंटक के क्रीड़ा प्रांगण से प्रारंभ होकर पंडित दीनदयाल चौक , गुरुद्वारा , कपिलासंगम , संत कबीर सरोवर , बांधा तिराहा होते हुए वापिस वन विद्यालय प्रांगण समाप्त हुआ । आज के इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रोफेसर श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल श्री डी सी सागर , संभागायुक्त श्री बी एस जामोद , चुनाव परवेक्षक श्री रामकृष्ण केडिया , पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार , वनमंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पांद्रे भा. व.से. , भा.व.से.श्री वीरेंद्र पटेल , पुष्पराजगढ़ एसडीएम श्री सुधाकर सिंह , एसडीओपी श्रीमती सोनाली गुप्ता , अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते , पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्या अनुजा मिश्रा , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , नगर परिषद उपयंत्री देवल सिंह बघेल , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , पटवारी अमरकंटक अश्वनी तिवारी एवम् नगर परिषद कर्मचारीगण , अनूपपुर जिले के राजस्व , पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारीगण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाए , स्कूली बच्चे , बच्चियां व नगरवासी , जनप्रतिनिधि , पत्रकार आदि भारी संख्या में सम्मिलित होकर मैराथन को सफल बनाया।
मुख्यरूप से उपस्थिती इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्र , पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल क्रीड़ा परिसर के छात्र/ छात्राएं , कल्याणीका केंद्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चे/ बच्चियां एवम अनूपपुर जिले के भारी संख्या में लोग उपस्थिति दर्ज कराई । इस तरह लगभग ४०० से ज्यादा लोग भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया ।
आज के इस कार्यक्रम में लोगो को प्रकृति , वाण्यप्राणी , जैवविविधता एवम मतदाता जागरूकता विषय पर जोर देकर समझाया गया । इस संबंध में सारे प्रतिभागियों द्वारा प्रतिज्ञा भी ली गई । रन फॉर वन एवम चुनाव का पर्व देश का गर्व । वन मंडल अनूपपुर की तरफ से टी शर्ट भी बांटा गया । मैराथन में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पाने वालो को प्रमाणपत्र और शील्ड दे सम्मान किया गया । आए सभी अतिथियों व प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के १० व्रृक्ष रोपड़ भी वन विद्यालय में किया गया ।
वन विद्यालय अमरकंटक एवम प्रभारी परिक्षेत्राधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार पटेल भावसे ने बहुत ही उत्साह के साथ अतिथियों , प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किए और आगे भी ऐसे ही आयोजन होने की बात कही ।