बर्री में मिला नवजात का शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनूपपुर। विगत रात दो अलग-अलग घटनाओं में एक नवजात शिशु का शव तथा एक नव विवाहिता के जहर खाने बाद उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत की घटना पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 4 कि,मी,दूर स्थित हर्री-बर्री गांव से बाहर रेल्वे लाईन के गोपी पुलिया के नीचे गुरुवार की रात ब्लड रखने वाले पन्नी के अंदर लिपटा हुआ एक नवजात शिशु जिसकी उम्र लगभग 3 से 4 माह का होना बताया गया है,देर रात पुलिस ने बरामद किया घटना की जानकारी अनूपपुर नगर के वार्ड नंबर 10 पुरानी बस्ती निवासी निर्भय सिंह शर्मा पिता स्व,रमाशंकर शर्मा ने देते हुए बताया कि उसका एक साथी राजेश राठौर जो रेलवे में मजदूरी करता है ने 13 मार्च की शाम दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में एक पन्नी लाकर रेलवे के गोपी पुलिया के नीचे फेंकना बताया रहा है जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात नवजात शिशु के शव को बरामद कर जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद सुरक्षित रखा है वही नवजात शिशु को मृत स्थिति में फेंकने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 318 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u