बड़वाह बस्ती में टाइगर मूवमेंट से थी दहशत,किया रेस्क्यू
उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के धमोखर रेंज के बड़वाह गांव में पिछले कई दिनों से दहशत का पर्याय बन चुकी मादा बाघिन को बीटीआर प्रबन्धन ने रेस्क्यू किया है।बताया जाता है कि ये अक्सर बड़वाह गांव के रहवासी क्षेत्र में बनी रहती थी,इसके अलावा गांव से सटे खेतों में भी इसकी मूवमेंट देखी जा रही … Read more