बड़वाह बस्ती में टाइगर मूवमेंट से थी दहशत,किया रेस्क्यू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया।रामकृपाल विश्वकर्मा। उमरिया जिले के धमोखर रेंज के बड़वाह गांव में पिछले कई दिनों से दहशत का पर्याय बन चुकी मादा बाघिन को बीटीआर प्रबन्धन ने रेस्क्यू किया है।बताया जाता है कि ये अक्सर बड़वाह गांव के रहवासी क्षेत्र में बनी रहती थी,इसके अलावा गांव से सटे खेतों में भी इसकी मूवमेंट देखी जा रही थी,कई बार तो इंसानी घरों में बने मवेशियों के सार पर हमला कर पालतू मवेशी का शिकार भी कर रही थी।जिससे किसान और लोकल ग्रामीण काफी परेशान और दहशत में थे।शनिवार की दोपहर हुए टाइग्रेस रेस्क्यू में उपसंचालक पीके वर्मा,वन्य प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता,संजय गांधी टाइगर रिज़र्व से पहुंचे डॉ अभय सेंगर के अलावा एसडीओ बीएस उप्पल,धमोखर आरओ वीके श्रीवास्तव, पतौर आरओ अर्पित मैराल समेत रेस्क्यू टीम मौजूद रही।बताया जाता है कि बाघिन का रेस्क्यू कर चिकित्सकीय देख रेख में सुरक्षित अन्यत्र वन क्षेत्र हांक दिया गया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u