अनुपपुर: बच्चे के सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने को लेकर विवाद, नगर परिषद अध्यक्ष पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
जैतहरी, अनुपपुर जैतहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मासूम बच्चे द्वारा दुकान के सामने पेशाब किए जाने जैसी मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि नगर परिषद अध्यक्ष पर मारपीट और अभद्रता के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 31 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 11:30 से 12:30 बजे के बीच की है। फरियादी देवसाय राठौर, जो कि जैतहरी के वार्ड नंबर 13 के निवासी हैं, अपने दो बेटों (04 वर्ष और 09 वर्ष) को बाल कटवाने के लिए ‘चन्दू नापित’ की दुकान पर ले गए थे।
दुकान पर इंतज़ार के दौरान उनके 4 वर्षीय छोटे बेटे को पेशाब लगी। दुकान में जगह न होने के कारण पिता ने उसे बाहर परिसर के सामने एक खाली जगह पर पेशाब करवा दिया। इसी बात को लेकर वहां मौजूद नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता भड़क गए।
मारपीट और अभद्रता का आरोप
फरियादी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पेशाब करने की बात पर उमंग गुप्ता ने उन्हें मां-बहन की गंदी गालियां दीं। जब फरियादी ने बच्चे की गलती मानकर माफी मांगी, तब भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आरोप है कि उमंग गुप्ता ने फरियादी के बाएं पैर की जांघ पर जोर से लात मारी, जिससे उन्हें अंदरूनी चोट आई है। घटना के समय वहां राजेश राठौर, बृजेन्द्र सिंह और अनुज राठौर जैसे लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की।
पुलिसिया कार्रवाई
देर से रिपोर्ट दर्ज कराने के पीछे फरियादी ने बताया कि पहले इस मामले को सामाजिक बैठक के जरिए सुलझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन समाधान न होने पर उन्होंने पुलिस की शरण ली।
जैतहरी पुलिस ने उमंग गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है:
- धारा 296: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य या गालियां देना।
- धारा 115(2): स्वेच्छा से किसी को चोट पहुँचाना।
मामले की विवेचना हेड कांस्टेबल विजयानंद पांडेय को सौंपी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सत्यता की पुष्टि की जा सके।







