अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधा–कपिलधारा मार्ग पर स्थित है रिसोर्ट
अमरकंटक। श्रवण कुमार उपाध्याय।अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्र के अंतर्गत बांधा – कपिलधारा मार्ग पर स्थित है अमरकंटक रिसॉर्ट । इस रिसॉर्ट में ही नव वर्ष पर आई युवती यहां ठहरी हुई थी ।
युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक रिसोर्ट के मैनेजर व व्यवस्थापक प्रकाश पांडे पिता सुरेश पांडे उम्र 34 वर्ष निवासी अमरकंटक ने थाने में सूचना दी कि दिनांक 01 जनवरी 2026 को रिसोर्ट में किराए पर लिए गए कमरा नंबर 4 में एक युवती ठहरी हुई थी ।
युवती की पहचान कंचन कुमारी पिता महेश चंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी श्रीनगर कॉलोनी , एसकेडी मॉडर्न इंटर कॉलेज वाली गली , कोरासी , एटा बाईपास रोड , कोल , जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है ।
बताया गया कि सुबह करीब 10 बजे जब रिसोर्ट स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तब संदेह होने पर खिड़की की ओर से झांककर देखा गया जहां युवती कमरे के सीलिंग फैन में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी हुई दिखाई दी ।
घटना की सूचना तत्काल अमरकंटक थाना पुलिस को दी गई । पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को नीचे उतरवाया गया । इस मामले में पुलिस ने मर्ग क्रमांक 01/26 धारा 194 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है । युवती द्वारा यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया इसकी जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।







