
अमरकंटक। श्रवण कुमार उपाध्याय। अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार 24/12/2025 को मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल के तत्वावधान में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अमरकंटक द्वारा इको-पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रुद्र गंगा वन्य क्षेत्र स्थित इको-पर्यटन स्थल पर एक दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की के 125 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ना , जैव विविधता की जानकारी देना , वन्य प्राणियों की गतिविधियों से अवगत कराना तथा इको-पर्यटन के महत्व को समझाना रहा ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को रुद्र गंगा क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता , पहाड़ी भू-भाग , जल स्रोतों , वन संपदा एवं स्थानीय पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।
विशेषज्ञों ने इको-पर्यटन की अवधारणा , इसके लाभ एवं सतत विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया ।
पर्यावरण प्रेमी एवं सर्प प्रहरी पत्रकार शशिधर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को सर्पों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उनके जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए । कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक निरंतर चला ।
यह संपूर्ण कार्यक्रम अमरकंटक वन परिक्षेत्र के रेंजर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । उपवन मंडल अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ. लाल सुधाकर सिंह (एसडीओ) ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण , वन प्रबंधन एवं जैव विविधता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई । अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष एवं अनूपपुर जिला भाजपा अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , सेवानिवृत्ति उपवन मंडल अधिकारी प्रदीप खत्री , अमरकंटक भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद रोशन पनारिया , जमुना सिंह मार्को , हरि लाल प्रजापति , धर्म सिंह मरावी , रामेश्वर पटेल , आकाश सिंह सिकरवार , उदय सिंह धुर्वे , चैन सिंह मरावी , साधना सिंह , अरविंद पटेल सहित वन विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पोड़की के शिक्षकगण सुशीला सिंह, सरला सोनवानी, जगदीश यादव, राकेश जैसवाल सहित विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
मुख्य अतिथि हीरा सिंह श्याम ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी का नैतिक दायित्व है। यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रहेगा । पेड़-पौधे एवं वन्य जीव हमारे पर्यावरण के वास्तविक संरक्षक हैं ।
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मध्य प्रदेश इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल एवं वन विभाग की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।








